Tue. Apr 29th, 2025

तबादलों की सूची जारी:देर रात माइक्रोबाइलोजिस्ट डॉक्टर सहित पांच डॉक्टरों का तबादला

बांसवाड़ा प्रदेश के चिकित्सा महकमे में डॉक्टरों के तबादलों की सूची जारी की गई। जिसमें 240 डॉक्टर इधर-उधर किए गए। इस सूची में बांसवाड़ा ज़िला अस्पताल में कार्यरत डॉ. गौरव सराफ़ को जैसलमेर तबादला किया गया। हालांकि डॉ. सराफ़ द्वारा तबादले के लिए आवेदन नहीं किया था।

सराफ़ ज़िला अस्पताल में कोरोना काल में किए गए कार्यों से काफी सराहे गए थे और कोरोना लैब की बागडौर भी उनके ज़िम्मे थी। एेसे में सराफ़ को इतने दूर भेजना राजनीतिक कारण ही बताया जा रहा है। इनके अलावा डॉ. सुरेंद्र गुर्जर नरवाली से प्रतापगढ़, डॉ. नमिर खान सीएचसी छोटी सरवन से एमजी अस्पताल, डॉ रविंद्र डामोर को छोटी सरवा से छोटी सरवन, डॉ राजीव यादव और अरुणा यादव को उदयपुर से कुशलगढ़ लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *