Fri. Nov 22nd, 2024

लेटेस्ट ओरिजनल सदस्य, नोकिया 5310 भारत के अग्रणी मोबाईल रिटेलर्स पर उपलब्ध

ग्वालियर: होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत के अग्रणी मोबाईल रिटेल स्टोर्स पर नोकिया 5310 लॉन्च किया। ओरिजनल नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक के साथ नोकिया 5310 में एमपी3 प्लेयर एवं एफएम रेडियो (जो वायर्ड या वायरलेस के साथ चलाया जा सकता है) तथा शक्तिशाली ड्युअल फ्रंट स्पीकर हैं, जो आपको ऑन-द-गो रहते हुए अपनी पसंदीदा ट्यूंस सुनने में मदद करते हैं। नोकिया 5310 में क्लासिक डिजाईन के साथ स्लीक न्यू फील तथा दमदार बैटरी है, जो आपको पूरा दिन कनेक्टेड रखती है

एचएमडी ग्लोबल के वाईस प्रेसिडेंट, सनमीत सिंह ने कहा : “ओरिजनल्स का हमारे पोर्टफोलियो में सदैव एक खास स्थान रहा है। ये हमारे दिलों और हमारे फैंस के दिलों में समाए हैंनोकिया 3310 और नोकिया 8110 के देश में लाखों यूजर्स हैं। हमें खुशी है कि हम 5310 के साथ इस ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसे पिछले कुछ हफ्तों में भारत के ऑनलाईन उपभोक्ताओं ने बहुत पसंद किया

उन्होंने कहा, “रिइमेज़ींड ओरिजनल नोकिया5310 के साथ हमने भारत में अपने उपभोक्ताओं को एक अद्वितीय प्रपोज़िशन दिया है, जो न केवल फीचर फोन के यूजर्स, बल्कि स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए भी बहुत आकर्षक है, जो अपने मुख्य फोन के साथ एक सहयोगी फोन साथ लेकर चलना पसंद करते हैं। यह लोकप्रिय फोन देश में अग्रणी मोबाईल रिटेल आउटलेट्स पर मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि फैंस इसे पसंद करेंगे।”

समर्पित एफएम रेडियो एवं एमपी3 प्लेयर के साथ पूरे दिन ट्यूंड रहें

नोकिया 5310 के साथ आप घर के अंदर व बाहर हर जगह म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके एमपी3 प्लेयर एवं वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आप बीट्स को कभी भी और कहीं भी मिक्स कर सकते हैं। आप नोकिया 5310 की एक्सपेंडेबल स्टोरेज” के साथ ऑन-द-गो रहते हुए अपनी पसंदीदा ट्यूंस अपने साथ लेकर चल सकते हैं। ड्युअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर द्वारा आपको 105 फाँस तक की तेज आवाज मिलती है, जो पूरे कमरे के लिए पर्याप्त हैनोकिया 5310 के साथ एक समर्पित म्यूजिक बटन आता है, यानि आप वॉल्यूम को एडजस्ट कर ट्रैक्स को आसानी से शफल कर सकते हैं

कनेक्ट होने की ज्यादा पॉवर के साथ क्लासिक डिज़ाईन

प्रतिष्ठित नोकिया 5310 को नए रूप के साथ प्रस्तुत करते हुए, नए नोकिया 5310 में खूबसूरत राउंडेड डिजाईन, कर्ल्ड डिस्प्ले और आपके हाथ में परफेक्ट फिट के लिए उत्तम की-मैट के साथ विशिष्ट टू-टोन कलरवे है। नोकिया 5310 में उपयोगी व क्लीन न्यूमेरिक कीपैड तथा फाईव-वे नैविगेशन की है और यह क्लासिक एवं परिचित नोकिया फीचरफोन ओएस के साथ आता है, जो इस्तेमाल में आसान व फीचर रिच अनुभव प्रदान करता है। नोकिया फोन की विश्वसनीयता के साथ ड्युअल सिम नोकिया 5310 की बैटरी लाईफ आपको सदैव कनेक्टेड रखती है। इसकी बैटरी में 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाईम है तथा आप बिना रिचार्ज किए सुबह से शाम तक अपने फोन पर बात कर सकते हैं

उपलब्धता

नोकिया 5310 व्हाईट/रेड एवं ब्लैक/रेड में ड्युअल सिम वैरिएंट के लिए 3,399 रु. में मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *