Sat. Nov 2nd, 2024

वेदर अपडेट:उमस और धूप से उलझन, शाम काे 4.4 मिमी बारिश

बीकानेर 2 दिन बारिश की चेतावनी के बीच मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही तो रही लेकिन दोपहर की चटक धूप ने लोगों को पंखा और कूलर चलाने को मजबूर कर दिया। शाम हाेते ही अचानक से घिरे बादलाें के बाद बारिश शुरू हुई। तेज हवा के साथ 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिन में भी दाे बार बारिश के आसार बने। घटाएं घिरती रही और आसमान साफ होता रहा लेकिन शाम काे बारिश के बाद राहत महसूस हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश के आसार जताए थे। ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन अब मूसलाधार बारिश की संभावना और कमजोर होती जा रही हैं। कहा यह भी जा रहा है कि जैसे ही मानसून विदा होंगे तो तापमान भी बढ़ेगा। सर्दी की आहट नवंबर में होने के आसार हैं। पूरे अक्टूबर तापमान का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान डिग्री 35.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच बारिश 22 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा हाे चुकी है। अब तक 229 मिलीमीटर बारिश हाेनी चाहिए थी जिसके एवज में 279 मिमी बारिश हाे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *