Mon. Apr 28th, 2025

धोनी के ड्रेसिंग रूम में होने से टीम इंडिया को होगा फायदा, जानें बीसीसीआई ने क्यों किया ऐसा दावा

अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर नियुक्त किया गया है. वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार धोनी नई भूमिका में नज़र आएंगे. बीसीसीआई ने दावा किया है कि धोनी के ड्रेसिंग रूम में होने से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान फायदा होगा.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि धोनी की मौजूदगी से भारत को निश्चित रूप से फायदा होगा. उन्होंने कहा, “धोनी एक महान कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में, भारत ने टी20 विश्व कप, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. रिकॉर्ड अद्भुत हैं. आईसीसी विश्व कप के लिए टीम के मेंटर के रूप में उनका होना वास्तव में बहुत अच्छा है.”

धूमल ने धोनी के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है. धूमल ने कहा, “सभी खिलाड़ी धोनी का सम्मान करते हैं. उन्हें लाने का मतलब किसी को कमतर आंकना नहीं है. उन्होंने भी शानदार काम किया है.”

इंडिया से शिफ्ट हुआ वर्ल्ड कप

विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के एलान पर भी धूमल ने चुप्पी तोड़ी है. धूमल ने कहा, “बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा. यह बिल्कुल उनका अपना फैसला था. हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे. वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *