Mon. Apr 28th, 2025

अश्विन की मोर्गन के साथ हुई नोंक-झोंक, दिनेश कार्तिक ने अब बयां की वजह

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन की टिम साउदी और इयोन मोर्गन के साथ नोंक-झोंक देखने को मिली. साउदी के कुछ कहने के बाद अश्विन बेहद नाराज हो गए थे. केकेआर के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने हालांकि अब पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

इसके बाद अश्विन साउदी की तरफ कुछ कहने के लिए बढ़े. फिर वह कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन के पास गए. हालांकि, कोलकाता के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक बीच में आए और उन्होंने अश्विन को रोकते हुए इस बात को आगे बढ़ने से रोका. दिनेश कार्तिक को खुशी है कि नाराज रविचंद्रन अश्विन और मोर्गन के बीच तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में भूमिका निभाई.

दरअसल, समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई. अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया.

मैदान पर ही रुके अश्विन

मोर्गन को अश्विन का कदम खेल भावना के खिलाफ लगा. साउदी ने उन्हें यह बात आउट होने के बाद कही. लेकिन अश्विन इस बात पर नाराज हो गए. अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइट राइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया. कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं.

दिल्ली के कप्तान पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है. पंत ने साथ ही कहा कि किसी को भी इस तरह की बहस को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *