मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उद्योग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को बनाया जाए सरल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़े उद्योगपतियों से संवाद कर उन्हें प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था को और सरल किया जाए। उन्होंने उद्योगों के जरिये अधिक से अधिक स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उद्योगों की समस्याओं की जानकारी के लिए पुख्ता आडिट की व्यवस्था की जाए।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए वहां के औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जाए। राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के हित में लिए गए निर्णयों की जानकारी उद्यमियों को होनी चाहिए। राज्य में औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं निवेशकों से संवाद से निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने युवाओं में उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार के प्रति रुचि पैदा करने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने इंडस्ट्रीयल पालिसी, मेगा इंडस्ट्रीयल पालिसी, मेगा टेक्सटाइल पालिसी व एमएसएमइ इकाइयों को दी जाने वाली सहूलियत से संबंधित नियमों में आवश्यक संशोधनों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इन विषयों पर त्वरित निर्णय लेने के लिए मुख्य सचिव से भी संबंधित विभागों की बैठक करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास योजना को विस्तार देने, हरिद्वार में लैंड इन कंटेनर डिपो की स्थापना, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम के अंतर्गत क्लस्टर विकास योजना, अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे व खटीमा एव टनकपुर में सिडकुल की स्थाना से संबंधित प्रस्तावों पर तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव उद्योग राधिका झा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों की स्थिति व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में उद्योग मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रबंध निदेशक सिडकुल रोहित मीणा व निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे