वेदर अपडेट:6 दिन से पारा स्थिर, 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना
सागर शहर में 792.8 मिमी (31.2 इंच) बारिश हो चुकी है। उधर, पिछले 6 दिनों से पारा स्थिर बना हुआ है। दिन में धूप की वजह से गर्मी का अहसास पूरे दिन होता रहा। दिन का तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। रात का तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने और नमी कम होने की वजह से तापमान स्थिर बना हुआ है।
मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप की चुभन महसूस होने लगी थी। सुबह 11:30 बजे तापमान 25 डिग्री हो गया, जो दोपहर तक 31.2 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह की नमी 78 प्रतिशत और शाम की 69 प्रतिशत दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की संभावनाएं अभी कम है, लेकिन 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बारिश की स्थिति बन सकती है। बीच-बीच में बादल छाएंगे। इसकी वजह से तापमान स्थिर रहेगा।