शहर में तेज हवाओं का रुख जारी:रिमझिम बारिश रुक-रुक कर जारी, लगातार चल रही ठंडी हवा से छाई धुंध, अब तक कुल 1089 MM बारिश हुई दर्ज

माउंट आबू शहर में लगातार हुई अच्छी बारिश से शहर में ठंडक का वातावरण है। बुधवार देर शाम से तेज हवाओं का रुख जारी है, शहर में कभी धीरे तो कभी तेज हवाओं से मौसम में ठंडक हुई है। इससे आमजन का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। सुबह 7 बजे तक पूरा शहर धुंध की आगोश में दिखाई दे रहा था और रिमझिम बारिश भी रुक-रुक कर जारी थी। वादियों में चारों ओर हरियाली छाई हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही माउंट आबू रोड मार्ग पर चल रहे झरनों का टूरिस्ट आनंद ले रहे है।
माउंट आबू में गुरुवार सुबह 8 बजे तक 2 MM बारिश दर्ज हुई है। शहर में अब तक 1089 MM बारिश हो चुकी है। शहर की नक्की झील पूरी तरह से लबालब भर चुकी है। शहर के लोअर कोदरा डेम में 51.6 फीट की पानी की आवक हुई है। अपर कोदरा डेम में 24.6 फीट पानी आ चुका है।