Tue. Apr 29th, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो कैप्टन कूल की जंग:चेन्नई जीती तो टॉप-2 फिनिश का दावा होगा मजबूत, हैदराबाद के लिए सम्मान की लड़ाई

इंडियन प्रीमियर लीग फेज-2 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यानी यह दो कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और केन विलियम्सन के बीच की जंग भी होगी। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 10 मैचों से 16 अंक हासिल कर प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में जीत से टीम का टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज फिनिश करने का दावा काफी मजबूत हो जाएगा।

दूसरी ओर हैदराबाद की टीम के 10 मैचों से सिर्फ 4 अंक हैं। अंकगणित के हिसाब से हैदराबाद के पास भले ही अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के मौके हैं, लेकिन वास्तविकता यही है कि टीम अंतिम-4 में पहुंचने की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और वह बाकी मैच सम्मान की लड़ाई के तौर पर खेलेगी।

चेन्नई के पास है स्थाई प्लेइंग-11
चेन्नई टीम की सबसे बड़ी खासियत मजबूत और स्थाई प्लेइंग-11 है। फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। इसके बाद मोइन अली के रूप में टीम के पास ऐसा खिलाड़ी है जो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कुछ ओवर्स डालने की क्षमता भी रखता है। इसके बाद अंबाती रायडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा टीम को एक्स्ट्रा फायर पावर देते हैं।

वार्नर का हैदराबाद के साथ करियर लगभग खत्म
डेविड वार्नर लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं और उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल पाना काफी मुश्किल दिख रहा है। जेसन रॉय को एक बार फिर पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऋद्धिमान साहा उनके जोड़ीदार हो सकते हैं। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा का नंबर आ सकता है।

शारजाह में इस बार नहीं बन रहे बड़े स्कोर
यह मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यहां 2020 IPL में पहली पारी में औसतन 178 रन बने थे, लेकिन इस बार नई पिच बनाई गई है जो काफी स्लो है और शॉट खेलना आसान नहीं है। इस कारण फेज-2 में पहली पारी का औसत स्कोर घटकर 136 रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *