Mon. Nov 25th, 2024

उदयपुर की दाे ट्रेनों का समय बदला:मेवाड़ एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से शाम 6:30 बजे और हरिद्वार दोपहर 1:45 बजे उदयपुर से चलेगी

उदयपुर रेलवे ने 1 अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू कर दी है। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलने वाली सिर्फ दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन 1 अक्टूबर से अब सोम-गुरु-शनिवार को दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी। अभी यह दोपहर 1:05 बजे रवाना होती है। वहीं, मेवाड़ एक्सप्रेस प्रतिदिन शाम 6:30 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह अभी 6:40 बजे रवाना होती है। अन्य सभी ट्रेन पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होंगी।

मावली-मारवाड़ ट्रेन का घाेसुंडी में पावर फेल, बीच राह में रुकी

उदयपुर/आमेट मारवाड़-मालवी ट्रेन का बुधवार शाम को आमेट से सरदारगढ़ के बीच घोसुंडी फाटक के पास पावर फेल होने ट्रेन बीच राह में ही रुक गई। ऐसे में कई यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए निजी वाहनों से आगे पहुंचना पड़ा। वहीं मावली से दूसरा पावर मंगवाकर देर शाम को आठ बजे ट्रेन को रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *