पंजाब में केजरीवाल के 6 चुनावी वादे; हर पंजाबी को मिलेगा हेल्थ कार्ड, हर पिंड में बनेंगे क्लिनिक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में 6 चुनावी वादे किए हैं। उन्होंने पंजाब में स्वास्थ्य के लिए 6 गारंटी योजनाओं की घोषणा की है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज और ऑपरेशन मुफ्त होगा। दवाइयां और टेस्ट भी मुफ्त ही मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एयर कंडीशन की व्यवस्था की जाएगी। बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल भी खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। उसमें उसकी सारी जानकारी होगी। जिसके पास यह कार्ड होगा उसे अच्छा से अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही दिल्ली जैसा मोहल्ला क्लिनिक हर पिंड में बनाया जाएगा, जिसे पिंड क्लिनिक नाम दिया जाएगा। 16 हजार पिंड और वार्ड क्लिनिक पंजाब में खोले जाएंगे। इसमें सर्दी, खांसी जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज होगा।
एंटीलिया विस्फोटक केस में NIA को संदेह- गिरफ्तारी के डर से देश छोड़कर जा चुके हैं परमबीर सिंह
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर से मिली विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो और उसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) को संदेह है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह देश से फरार हो चुके हैं।
NIA ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा लेकिन उनकी ओर से इसे रिसीव नहीं किया गया है। जांच एजेंसी का मानना है कि परमबीर गिरफ्तारी के डर से देश छोड़ चुके हैं। उनके यूरोप में होने की आशंका जताई जा रही है
प. बंगाल की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
पश्चिम बंगाल की भावनीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। 9 बजे तक भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और शमशेरगंज सीटों मतदान की शुरुआत धीमी रही है। भवानीपुर सीट से खुद राज्य की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी मैदान में हैं। उनके खिलाफ BJP ने प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की।
भाजपा ने यहां से हाईकोर्ट की वकील प्रियंका टिबरेवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। भवानीपुर से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें पांच महिलाएं हैं। कांग्रेस ने भवानीपुर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है जबकि सीपीएम ने श्रीजीव विश्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ओडिशा की पिपीली सीट पर 11 बजे तक 24.76% मतदान
ओडिशा के पुरी जिले में पिपीली विधानसभा सीट पर भी 7 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है। 11 बजे तक यहां 24.76% मतदान हुआ। यहां से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें बीजू जनता दल के रुद्रप्रताप महारथी, भाजपा के आश्रित पट्टनायक और कांग्रेस के बिश्वोकेशन हरिचंदन मोहापात्रा शामिल हैं।
राजस्थान के बांसवाड़ा में बांध खुलने से जलमग्न हुआ मंदिर
बांसवाड़ा में माही बांध का पानी छोड़े जाने पर संगमेश्वर मंदिर पानी में डूब गया।
UP में पुलिस की पिटाई से व्यापारी की मौत की SIT जांच की मांग
कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस के हाथों हत्या मामले ने तूल पकड़ दिया है। मनीष की पत्नी ने SIT जांच की मांग की है। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने कानपुर पहुंच रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बात की थी।
मेघालय में बस नदी में गिरी, चार लोगों की मौत
मेघालय में तुरा से शिलांग जा रही एक बस रिंगदी नदी में गिर गई। हादसे में चार लोगों की जान गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है।
मुंबई में ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में गिरी महिला, ऐसे बची जान
चलती ट्रेन में उतरने के चक्कर में एक महिला ठाणे के कल्याण स्टेशन पर ट्रेन और प्लेटफार्म गैप में गिर पड़ी। इससे पहले की वह पटरियों पर गिरती, मौके पर मौजूद जीआरपी के कॉन्स्टेबल ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और महिला की जान बच गई।
आज फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को डीजल 25 और पेट्रोल 30 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद यहां पेट्रोल 101.64 और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कच्चे तेल (क्रूड ऑइल) की बढ़ती कीमतों के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगे हो सकते हैं।
राजस्थान में पीएम ने 4 मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया। पीएम ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कॉलेजों का शिलान्यास किया।
शिवराज की आज PM मोदी से मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री के साथ 3 माह में दूसरी बार बैठक होने जा रही है। इस दौरान वे प्रदेश में चलाए जा रहे जनकल्याण और सुराज अभियान की जानकारी देंगे। यह मुलाकात शाम 4 बजे होगी। मुख्यमंत्री सुबह 12 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे। पिछली बैठक में सरकार के कामकाज और राजनीतिक मुद्दों पर करीब सवा घंटे चर्चा हुई थी।