Fri. Nov 22nd, 2024

राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक:महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया कल से होगी शुरू, संस्थान का दौरा कर छात्राएं ले सकती है जानकारी

राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रवेश सत्र 2021-22 के लिए में चल रहे त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम टेक्सटाइल डिजाइन, इंटीरियर डेकोरेशन, कॉस्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग, कॉमर्शियल आर्ट, फैश एन्ड टेक्सटाइल डिजाइन व विजुबल ग्राफिक्स में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी।

राजकीय आवासीय महिला पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय ने प्रधानाचार्य ने बताया कि इन डिप्लोमा कोर्सेज की जानकारी व मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय में व्यवस्था की गई है। इसके लिए छात्राएं व अभिभावक संस्थान समय 9 बजे से 4 बजे तक संस्थान में भ्रमण कर सकते हैं। साथ ही टेलीफोन नम्बर 0291-2434187 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं अपना आवेदन 1 से 8 अक्टूबरतक संस्थान समय प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक अपने मूल दस्तावेज दसवी, बारहवी उर्तीण की मूल अंकतालिका, राजस्थान का मूलनिवास प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी जाति प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होकर फार्म भरकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के एकीकृत उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पोर्टल www. hte.rajasthan.gov.in व www.dte.rajasthan.gov.in द्वारा भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *