Fri. Nov 22nd, 2024

प्रशासन शहरों-गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से,अभियान की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से ली जानकारी,पोस्टर का भी विमोचन

सीकर प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा। अभियान की तैयारियों को लेकर आज संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए। आयुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी ब्लॉकों के राजस्व अधिकारियों और अभियान में शामिल होने वाले सभी 19 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की भी बैठक ली। जिसके बाद अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा , जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व से जुड़े कामों का होगा समाधान
संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि दो अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू होगा। आयुक्त ने बताया कि दोनों ही अभियानों के बेहतर क्रियान्वन के लिए राज्य सरकार बेहद गंभीर है। अभियानों के लिए सीकर जिला प्रशासन ने अच्छी तैयारियां की है। अभियान से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। यादव ने बताया कि अभियान में राजस्व से जुड़े काम जिसमें राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण, खातों का विभाजन, रास्ते के प्रकरण सुखाधिकार, नवीन रास्ते एवं पुराने रास्तों की चौड़ाई बढ़ाने, खातेदारी अधिकार देने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाना, भूमिहीनों को भूमि आवंटन,ढाणियों के नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव तैयार करने, सीमाज्ञान, सार्वजनिक राजकीय उपयोग के लिए भूमि आवंटन व आरक्षण के प्रस्ताव, जाति-मूल निवास, हैसियत प्रमाण-पत्र जारी करना, पैतृक कृषि भूमि के सह-खातेदारों के मध्य भूमि विभाजन, लंबित राजस्व मुकदमों का निस्तारण, आबादी विस्तार सहित अन्य कई काम होंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *