माैसम ने दिखाए दाे रंग:आधे शहर में 5.2 मिमी बारिश, आधे में सिर्फ गरज कर रह गए
बीकानेर शुक्रवार काे माैसम ने दाे रंग दिखाए। आधे शहर में बारिश ताे आधा शहर सूखा रहा। काले बादलाें ने आसमान काे घेरा। बादल भी गरजे लेकिन बरसे परकाेटे में। इसीलिए माैसम विभाग ने 5.2 मिमी बारिश दर्ज की। माैसम विभाग ने भी एक और दाे अक्टूबर काे बारिश की संभावना जताई थी। शाम पांच बजे के बाद अचानक से तेज हवा चलनी शुरू हुई।
काले बादल घिरे ताे बारिश की आस बंधी लेकिन कुछ देर बाद हवा धीमी पड़ गई और बारिश की संभावनाएं कमजाेर हाे गई। लेकिन परकाेटे से बाहर की ओर लाैट रहे लाेग भीगते हुए आए। मुरलीधर व्यास काॅलाेनी से लेकर परकाेटे के ज्यादातर हिस्साें में 20 मिनट बारिश हुई। इससे पूर्व दिन में आसमान साफ रहा। दाेपहर में धूप भी तेज निकली लेकिन राहत यह है कि अब उमस और तपिश से निजात मिल चुकी है। इस बीच अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।