मौसम का रंग:दिनभर बादल छाए रहे, दोपहर तक गर्मी ने किया बेहाल फिर रिमझिम बरसात का दौर चला
प्रतापगढ़ जिले में 2 दिन तक रुकने के बाद बरसात का दौर शुक्रवार को फिर से शुरू हो गया। हालांकि इस दौरान खंड वर्षा देखने को मिली। अलग-अलग क्षेत्रों में दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम बरसात हुई। हालांकि कहीं पर भी मूसलाधार बारिश के समाचार नहीं मिले। प्रतापगढ़ शहर में सुबह लगभग 11:00 बजे तक मौसम एकदम खुला था। इसके बाद एकदम से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया।
दोपहर करीब 1:00 बजे तक आसमान में बादल छाने शुरू हो गए और इसके बाद तेज उमस ने गर्मी के साथ लोगों को परेशान किया। दोपहर में करीब 3:00 बजे रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ जो शाम करीब 5:00 बजे तक रुक रुक कर चलता रहा। इसके बाद शाम को ठंडी हवाएं चलनी शुरू होने से बारिश का दौर रुक गया। बरसात के फिर शुरू होने का असर तापमान पर भी देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान 34.5 डिग्री से घटकर 33.5 तथा रात्रि का तापमान 23.5 डिग्री से बढ़कर 24 डिग्री होना दर्ज किया। जाखम बांध 31.5 मीटर भराव क्षमता के चलते अभी तक 28.60 मीटर भरना दर्ज किया गया।