शुरुआत और अंत की बारिश से मानसून का कोटा पूरा:सितंबर की बारिश ने पार करवाया जिले की औसत बारिश का आंकड़ा , रतलाम जिले में इस वर्ष 45 इंच बारिश ,औसत से 9 इंच अधिक
रतलाम में सितंबर के महीने में हुई जोरदार बारिश से जिले की बारिश का आंकड़ा औसत बारिश से इस वर्ष 9 इंच से अधिक पहुँच गया है। इस मानसून में रतलाम जिले की औसत बारिश 36 इंच से 9 इंच अधिक 45 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिससे जिले के अधिकांश जलस्त्रोत लबालब भर गए है। गौरतलब है की रतलाम जिला अगस्त के महीने में औसत बारिश से भी पीछे चल रहा था। लेकिन सितंबर के महीने हुई झमाझम बारिश से जिले में इस वर्ष 45 इंच बारिश दर्ज की गई है।
जिले के जावरा में सर्वाधिक 47 इंच , बाजना और पिपलोदा औसत बारिश से रह गये पीछे
रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। जावरा ब्लॉक में जिले की कुल वर्षा से भी 11 इंच अधिक 47 इंच बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले के बाजना ब्लॉक में सबसे कम 34 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। और पिपलोदा ब्लॉक में भी 34 इंच वर्षा ही दर्ज की गई है । जिले के आलोट में 37 इंच, ताल में 40 इंच, सैलाना में 45 इंच और रतलाम में 45 इंच कुल वर्षा अब तक दर्ज की गई है।
अक्टूबर के पहले हफ्ते में जिले में खंड वर्षा की संभावना
सितम्बर के महीने में आखरी हफ्ते में सिस्टम एक्टिव होने से है। जिले में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर तक जिले में खंड वर्षा का दौर जारी रह सकता है ।