Fri. Nov 22nd, 2024

पंजाब से हार के बाद कोच मैकुलम का बड़ा बयान, रसेल के नहीं खेलने से बिगड़ गया है Playing 11 का बैलेंस

आईपीएल में कल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि आंद्रे रसेल के ना खेलने से उनकी प्लेइंग इलेवन का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ गया है. बता दें कि, आंद्रे रसेल को इंजरी के चलते कल मैच में शामिल नहीं किया गया था. मैकुलम ने कहा है कि, रसेल के ना खेलने से टीम मैनेजमेंट के लिए एक बैलन्स्ड प्लेइंग इलेवन चुनना खासा मुश्किल साबित हो रहा है.

ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, “जब रसेल जैसा आपका वर्ल्ड क्लास बॉलर बाहर हो जाता है तो टीम को बैलेंस करना बेहद मुश्किल होता है.” रसेल सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थें. वहीं टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थें. इसके चलते टीम की प्लेइंग इलेवन का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ता नजर आ रहा है. पंजाब के खिलाफ केकेआर ने फर्ग्यूसन की जगह बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इसके चलते वेंकटेश अय्यर को स्पेशलिस्ट बॉलर की भूमिका निभानी पड़ी. जो कि कल के मैच में टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुआ.

पांचवें गेंदबाज की खली कमी 
ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, “हम इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरे थें. हमारा मानना था कि इस मैच में वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा पांचवें गेंदबाज की भूमिका में फिट बैठेंगे. दोनों ही अब तक हमारे लिए गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जब रसेल जैसा एक बड़ा ऑलराउंडर बाहर हो जाता है तब आपको मजबूत बल्लेबाजी या मजबूत गेंदबाजी इन दोनों में से एक पक्ष को चुनना पड़ता है.”
साथ ही उन्होंने कहा कि, “165 रनों के बचाव में एक अतिरिक्त गेंदबाज हमारे जीतने की संभावना को बढ़ा सकता था. आज का दिन हमारा नहीं था.”

शाकिब अल हसन को लेकर कही ये बात 

साथ ही उन्होंने कहा, “शाकिब हमारे लिए बेहद अहम है. गेंदबाजी के साथ साथ वो बल्ले से भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कारने पर विचार किया जा सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *