Fri. Nov 22nd, 2024

जीत पर कप्तान राहुल ने कहा- ‘हमें अब ऐसे करीबी मैच खेलने की हो गई है आदत’

आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पांच विकेट से मात दी. पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 55 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. कप्तान केएल राहुल इस जीत से बेहद खुश दिखे और उन्होंने कहा कि हमनें बेहतरीन और स्मार्ट तरीके से आज का मैच खेला. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसे करीबी मुकाबले खेलने की आदत हो गई है और हम खुशी से ये दो पॉइंट्स रख लेंगे.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी. अंतिम ओवर में कप्तान राहुल आउट हो गए जिसके बाद ये मैच फ़ंसता नजर आ रहा था. जब वह पवेलियन लौटे तो पंजाब को जीत के लिए चार गेंदो में चार रनों की दरकार थी. हालांकि शाहरुख खान ने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. मैच के बाद राहुल ने कहा, “हमें अब ऐसे मैच खेलने की आदत हो गई है, मैं खुशी से ये दो पॉइंट्स रख लुंगा.”

इस तरह खुद को दबाव में डालना बन सकता है बड़ी परेशानी 

केएल राहुल ने कहा, “आज हमनें शानदार खेल खेला. यहां विकेट अच्छा था और इस पर ज्यादा स्पिन भी मौजूद नहीं थी. मुझे बहुत खुशी है कि अंत में हम लक्ष्य को पाने में सफल रहे.” अंतिम ओवर में खुद का विकेट गंवाने की बात पर राहुल ने कहा, “बिलकुल मैं हमेशा ही मैच फ़िनिश करने के बारे में सोचता हूं, आज मैं थोड़ा पहले आउट हो गया. हम कई बार खुद को दबाव की स्थिति में ले आते हैं. हर किसी को पता है कि हम इस से कहीं बेहतर टीम हैं. खुद को इस तरह दबाव की स्थिति में डालना हमारे लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. यूएई में अब तक हमनें जो चार मैच खेले हैं ये यहीं बात दिखाते हैं.

शाहरुख ने की है बहुत मेहनत 

साथ ही कप्तान राहुल ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज शाहरुख खान की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “शाहरुख ने बैटिंग कोचों के साथ मिलकर अपने खेल पर बहुत ज्यादा मेहनत की है. उन्होंने इस तरह से अपने खेल को निखारा है कि वो बिना कोई रिस्क लिए भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं. हमें पता है कि वो बड़े शॉट खेल सकते हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में तमिलनाडु के लिए कई तेजतर्रार पारियां खेली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *