Fri. Nov 22nd, 2024

हैरी केन की हैट्रिक से जीता टाटनहम, यूरोप कांफ्रेंस लीग में स्लोवेनिया की एनएस मुरा टीम को 5-1 से हराया

लंदन, एपी। लंदन के अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए टाटनहम के लिए हैरी केन ने गोलों की जबरदस्त हैट्रिक मारी, जिसके चलते उनकी टीम में यूरोप कांफ्रेंस लीग में एनएस मुरा को 5-1 से हराया। इस जीत के साथ टाटनहम की टीम अपने ग्रुप-जी में अभी तक खेले गए दो मैचों में एक जीत और एक ड्रा के साथ चार अंक लेकर शीर्ष पर आ गई है। इसके साथ ही हैरी केन ने अपने मैनेजर नूनो एस्पिरिटो सैंतो पर बनने वाले दबाव को को भी थोड़ा कम कर दिया है, क्योंकि टाटनहम की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग और यूरोप काफ्रेंस लीग मिलाकर पिछले पांच मैचों में जीत नहीं सकी थी।

पहले हाफ में मिली पेनाल्टी : लंदन के टाटनहम हाटस्पर मैदान में मैच की शुरुआती लाइन अप में हैरिकेन टीम में शामिल नहीं थे। इसके बावजूद टाटनहम के लिए खेल रहे मिडफील्डर डेले अली, फारवर्ड ब्रायन गिल और डेन स्कारलेट ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनके आगे स्लोवेनिया की मुरा टीम कहीं भी टिक नहीं पाई और पहले हाफ की शुरुआत में ही टाटनहम को पेनाल्टी दे बैठी। मुरा के लिए पेनाल्टी क्षेत्र में मेंटको ओब्राडोविक फाउल कर बैठे और इसका पूरा फायदा टाटनहम की तरफ से मैच के चौथे मिनट में ही डेले अली ने गोल करके उठाया। इस तरह 1-0 के दबाव में मुरा की टीम वापसी करने की बजाय और बिखरती चली गई, जबकि टाटनहम के लिए आठवें मिनट में जियोवानी लो सेल्सो ने एक और गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। हालांकि, इसके बाद पहले हाफ के अंत तक कोई गोल नहीं हुआ।

दूसरे हाफ में चला केन का जादू : मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत में मुरा टीम के तेवर थोड़े बदले नजर आए और 52वें मिनट में जिगा कौसो ने शानदार गोल करके स्कोर 1-2 कर दिया। इसके बाद टाटनहम के मैनेजर मैनेजर सैंतो ने 60वें मिनट में तीन अहम बदलाव किए। गिल की जगह लुकास मौरा, डेले अली की जगह सोन ह्युंग मिन और स्कारलेट की जगह हैरी केन को मैदान में उतारा। तीन नए खिलाडि़यों के आने से टीम एक बार फिर नई उर्जा के साथ खेलने लगी और हैरी केन ने आते ही 68वें मिनट में अपना पहला, जबकि टाटनहम के लिए मैच का तीसरा गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। इसके बाद भी हैरी केन नहीं रुके और 77वें व 88वें मिनट में दो और गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और घरेलू मैदान में मौजूद सभी दर्शक उनकी हैट्रिक से झूम गए। हालांकि मैच की समाप्ति तक टाटनहम ने 5-1 से शानदार जीत दर्ज की। केन ने जीत के बाद कहा कि मुझे तो इस मैच में उतरने की भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैदान में आना और गोल करना सबसे बड़ी खुशी है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस लय को सप्ताहंत में होने वाली ईपीएल में भी जारी रख सकूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *