अलवर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव के लिए 4 से 8 अक्टूबर तक नामांकन हाेंगे। जिले में ये चुनाव 3 चरणाें में हाेंगे। इसकी अधिसूचना 4 अक्टूबर काे जारी की जाएगी। नामांकन सुबह 11 बजे से दाेपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। 7 अक्टूबर को अवकाश के दिन भी नामांकन लिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नन्नूमल पहाड़िया ने इन चुनावाें में नामांकन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं कोराेना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं।
नामांकन अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक द्वारा पेश किया जा सकता है। प्रस्तावक या अभ्यर्थी के साथ एक व्यक्ति यानी कुल दाे लाेगाें को ही प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन पेश करने के लिए एक वाहन की अनुमति होगी। अभ्यर्थी या प्रस्तावक को समर्थकों के साथ रैली या जुलूस के रूप में आरओ व एआरओ कार्यालय आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकनाें की जांच 9 अक्टूबर काे सुबह 11 बजे से हाेगी। इसमें अभ्यर्थी या प्रस्तावक के साथ 1 अन्य व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। एक समय में केवल 1 वार्ड व निर्वाचन क्षेत्र के नामांकनाें की जाएगी।
11 काे दाेपहर 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस :
11 अक्टूबर को दाेपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, एक समय में केवल एक अभ्यर्थी या प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जाएगा। चुनाव चिह्न आवंटन के लिए एक समय में केवल एक वार्ड के अभ्यर्थियों या प्रस्तावकों को ही आरओ या एआरओ कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन जारी कर दिया जाएगी।
जिला परिषद सदस्य के नामांकन पत्र इन कार्यालयाें में हाेंगे पेश
- वार्ड 1 से 10 तक के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एडीएम द्वितीय कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में नामांकन लेंगे।
- वार्ड 11 से 18 तक के लिए एडीएम शहर कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में नामांकन लेंगे।
- वार्ड 19 से 22 एवं 37 से 43 तक के लिए भूप्रबंधन अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में नामांकन लेंगे।
- वार्ड 23 से 32 तक के लिए जिला आबकारी अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय सहायक कलेक्टर कक्ष में नामांकन लेंगे।
- वार्ड 33 से 36 व 44 से 49 तक के लिए राजस्व अपील अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में नामांकन लेंगे।
पंस सदस्याें के लिए नामांकन एसडीएम दफ्तर में :
पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन संबंधित उपखण्ड अधिकारियों के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।