11 प्याऊ बनाई:11 जगह पर बनाई प्याऊ, विधायक दानिश अबरार ने किया उद्घाटन
नगर परिषद क्षेत्र में प्रमुख बस स्टैंड, तिराहों व चौराहों पर यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए विधायक कोष एवं नगर परिषद के सामान्य मद से 11 स्थानों पर तैयार प्याऊ का रविवार को सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक अबरार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रमुख बस स्टैंड, तिराहों व चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय दुकानदारों के साथ ही यात्रियों को भी पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। खासतौर से गर्मी के मौसम में ज्यादा परेशानी होती थी। यात्रियों को पानी की बोतल खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी।
यात्रियों की परेशानी व स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद व जलदाय विभाग के अधिकारियों से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाकर स्वीकृति के भिजवाई थी। विभागीय मंत्री द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर गत माह जिला मुख्यालय पर आदर्श नगर, पुराना ट्रक यूनियन चौराहा, कलेक्ट्रेट, टोंक बस स्टैंड, खैरदा बंमोरी चौराहा, रणथंभौर सर्किल, आलनपुर, सामान्य चिकित्सालय के पास, सिटी बस स्टैंड, शहर पुलिस चौकी के पास आदि स्थानों पर नवनिर्मित सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक के साथ नगर परिषद सभापति विमल महावर, उपसभापति अली मोहम्मद सहित वार्ड पार्षद व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।