सुरेश रैना की जगह CSK के कप्तान धौनी को प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को देना चाहिए मौका, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह
मिस्टर आइपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए आइपीएल 2021 अच्छा नहीं बीत रहा है। रैना ने इस सीजन के पहले मुकाबले में सीएसके के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली। पिछले मुकाबले में धौनी ने रैना को राजस्थान के खिलाफ तीसरे नंबर पर प्रमोट भी किया था और उन्हें उन्हें मौका भी दिया कि वो क्रीज पर वक्त बिताएं और कुछ रन बनाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राजस्थान के खिलाफ भी वो सिर्फ तीन रन की पारी ही खेल पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स वैसे तो इस सीजन में प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन रैना जैसे बल्लेबाज का फार्म में ना होना टीम की चिंता बढ़ाने वाली बात है। रैना ने यूएई लेग में अब तक के मुकाबलों में 4,17*,11,2,3 रन की पारी खेली है और वो लगातार फेल हो रहे हैं इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है। अब सुरेश रैना की फार्म को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शान पोलान ने कहा कि रैना की वजह सीएसके टीम को राबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए
शान पोलाक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि वो अपना टच खोज पाने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं। सुरेश रैना जिस तरह के खिलाड़ी रहे हैं वो उस तरह से नहीं दिख रहे हैं। वर्षों से शानदार फील्डिंग, आफ-स्पिन के जरिए टीम को सहयोग और बाल को मैदान से बाहर भेजना ये सब उनकी खासियत रही है, लेकिन अब ये देखने को नहीं मिल रहा है। राजस्थान के खिलाफ उन्हें नंबर तीन पर इस वजह से भेजा गया जिससे कि वो कुछ रिदम हासिल कर सकें और कुछ रन बना सकें। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या वो राबिन उथप्पा को मौका देंगे। सीएसके ऐसी टीम है जो बड़े बदलाव पंसद नहीं करती है। नाकआउट मैच में भी इस बात की कम संभावना है कि वो ज्यादा कुछ बदलाव करें। हालांकि सीएसके ये जरूर चाहती है कि टीम का हर खिलाड़ी फायर करें यानी अच्छा प्रदर्शन करे।
आइपीएल में सुरेश रैना का अब तक का प्रदर्शन
-3 (5) vs RR
-2 (3) vs SRH
-11 (7) vs KKR
-17* (10) vs RCB
-4 (6) vs MI
-2 (4) vs MI
-17* (15) vs SRH
-24 (18) vs RCB
-18 (15) vs RR
-8 (9) vs PBKS
-54 (36) vs DC