Wed. Apr 30th, 2025

योजनाओं के बारे में जानकारी दी:लाेगाें की समस्या का किया निस्तारण, भाकरोद में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन

नागाैर ग्राम पंचायत भाकरोद में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम सुनील पंवार अभियान में विभिन्न विभाग द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में उपस्थित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। भाकरोद में शिविर केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आवेदक संतोष, इन्द्रा, रामप्रकाशष, अजीत सिंह एवं शैलेन्द्र निवासी भाकरोद ने प्रभारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए कि लम्बे समय से घर का पट्टा नहीं बन पा रहा है। पत्र पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अभियान के दौरान ही विकास अधिकारी पंचायत समिति नागौर को मौके पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

दिव्यांग रामनिवास एवं केशाराम को रोडवेज में यात्रा के फ्री पास एवं जेठाराम व जोधाराम को कनेक्शन के पास वरिष्ठ नागरिक योजना का लाभ मिलने पर राज्य सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया। प्रार्थी नरपतराम को 4 वर्ष बाद नामान्तरकरण आदेश जारी होने पर राज्य सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया। प्रार्थी नाथाराम रेकर्ड दुरूस्तीकरण के आदेश जारी होने पर राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *