Fri. Nov 22nd, 2024

आईसीसी में भारत को एक और उपलब्धि:भारतीय अंपायर अनंत पद्मनाभन अंपायरों के इंटरनेशनल पैनल में शामिल, आईपीएल और रणजी में अंपायरिंग कर चुके

भारत के घरेलू अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन (50) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों की इंटरनेशनल पैनल में शामिल हो गए हैं। हाल ही में युवा अंपायर नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में जगह मिली है। अनंत पद्मनाभन आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करते हैं। पिछले रणजी फाइनल में वे अंपायर रह चुके हैं।

अनंत पद्मनाभन अब शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा के साथ इस पैनल में चौथे भारतीय होंगे। इंटरनेशनल पैनल के अंपायर वनडे और टी-20 के अलावा जूनियर वर्ल्ड कप में अंपायरिंग कर सकते हैं।

पद्मनाभम 105 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके
केरल के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनंत पद्मनाभन ने 105 फर्स्ट क्लास मैच में 344 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। मैं जानता था कि यह मुझे जरूर मिलेगा। मैं देश के लिए नहीं खेल सका, इसका थोड़ा दुख है। भारतीय पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपना दबदबा (आईसीसी में) कामय रखा है।’’

नितिन एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय
वहीं, अंपायरों के एलीट पैनल में नितिन से पहले श्रीनिवास वैंकटराघवन और सुंदरम रवि शामिल रह चुके हैं। नितिन को 3 टेस्ट, 24 वनडे और 16 टी-20 के अलावा 57 फर्स्ट क्लास मैच में अंपायरिंग का अनुभव है। यह सम्मान पाने वाले नितिन तीसरे भारतीय अंपायर हैं। रवि पिछले साल ही पैनल से बाहर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *