Sat. Nov 23rd, 2024

वेदर अलर्ट:बारिश की जगह तपन बढ़ी, दिन का पारा 35.6, रात में 25.2 पर पहुंचा

उज्जैन अक्टूबर का पहला सप्ताह जमकर तपा। सप्ताह में एक दिन छोड़ दें तो बाकी के दिनों में पारा 33 से ऊपर ही रहा। गुरुवार को यह बढ़कर 35.6 डिग्री पर पहुंच गया। यह अक्टूबर में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। पारा लगातार 22 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार आर्द्रता सुबह 83 और शाम को 51 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार मानसून की विदाई के बीच आसमान खुला रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *