Sat. Nov 23rd, 2024

जिला प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग

बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर बाड़मेर जिले में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरने का अनुरोध किया है। ताकि शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि बाड़मेर जिले का भौगोलिक क्षेत्र में दूर-दराज क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ रहा है।

वर्तमान में राज्य में गरीब तबके के अंतिम छोर तक बैठे लोगों को शिक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा के तहत सभी ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत किए गए है। ज्ञापन में बताया कि जिले में शिक्षा विभाग की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के काफी स्थानांतरण किए गए है। बाड़मेर जिला पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है और स्थानांतरणों के कारण काफी विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हो गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *