जिला प्रभारी मंत्री का दौरा:मित्रपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने डीएपी खाद की किल्लत को लेकर समस्या समाधान की रखी मांग
सवाई माधोपुर उद्योग एवं राजकीय उपक्रम व जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना शुक्रवार को बौंली दौरे पर रहे। जिला प्रभारी सचिव गजानंद शर्मा व कलेक्टर राजेन्द्र किशन के साथ मंत्री परसादी लाल मीना मित्रपुरा पहुंचे। मित्रपुरा में प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना का स्वागत किया गया। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री परसादी लाल मीना ने प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान ग्रामीणों ने डीएपी खाद की किल्लत को लेकर समस्या समाधान की मांग की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
अभियान में गाडिया लुहारों की दर्जनभर महिलाओं ने आवासीय समस्या का जिक्र किया। जिसे लेकर प्रभारी मंत्री ने एसडीएम बद्रीनारायण मीना को निर्देश दिए। अभियान में मंत्री परसादी लाल मीना ने 22 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए, साथ दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र सौंपे। मंत्री मीना ने जॉब कार्ड वितरण की भी सांकेतिक शुरुआत की। अभियान स्थल पर बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने प्रभारी मंत्री का अभिनंदन किया।
जिसके बाद मंत्री का काफिला चक बिलोली के लिए रवाना हुआ। मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान का मुख्य उद्देश्य दूर दराज के इलाकों तक आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाना है। मीना ने बताया कि बिजली पानी की समस्या को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने एसडीएम बद्रीनारायण मीना से अभियान का फीडबैक लिया और शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला एवं उपखंड के कई अधिकारी मौजूद रहे।