निजी स्कूल में फ्री एजुकेशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से
सुजानगढ़ प्रदेश के निजी स्कूल में 25 प्रतिशत सीट्स पर इकॉनोमिक वीकर स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। 11 अक्टूबर से इसके लिए फार्म फिलिंग शुरू होगा और 28 नवंबर तक प्रक्रिया चलेगी। शिक्षा विभाग ने राज्य के महात्मा गांधी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के बाद निजी स्कूल में प्रवेश शुरू किया है।
सीबीईओ कुलदीप व्यास ने बताया कि 11 से 24 अक्टूबर तक पेरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। 27 अक्टूबर को लॉटरी निकलेगी। इसी आधार पर 28 अक्टूबर तक स्कूल संबंधित स्कूल में रिपोर्टिंग करेंगे। 3 नवंबर तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी। फार्म की जांच 9 नवंबर तक की जाएगी।