जोधपुर में प्रशासन गांवों व शहरों के संग शिविर:11 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों सहित शहरी क्षेत्र के जेडीए जोन व निगम वार्डों में लगेंगे शिविर
जोधपुर जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत सोमवार को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों सहित शहरी क्षेत्र में जेडीए के चार जोन व दोनों निगमों के एक-एक वार्ड में प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित होंगे।
11 अक्टूबर को पंचायत समिति केरू के ग्राम पंचायत माणकलाव, पंचायत समिति धवा के ग्राम पीपरली, पंचायत समिति बिलाडा के ग्राम मालकोसनी, पंचायत समिति भोपालगढ के ग्राम अरटिया कल्ला, पंचायत समिति पीपाड शहर के ग्राम रियां, पंचायत समिति ओसियां के ग्राम सामराउ, पंचायत समिति तिवंरी के ग्राम बाना का बास, पंचायत समिति फलौदी के ग्राम बामणो, पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम नारायणपुरा, पंचायत समिति चामू के ग्राम लोडता हरिदासोत और रामसर, पंचायत समिति बापिणी के ग्राम रायमलवाडा तथा उदयनगर मे शिविर आयोजित होंगे।
जेडीए जोन में यहां शिविर
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि सोमवार 11 अक्टूबर को जेडीए में जोन पूर्व के ग्राम डिगाड़ी के सभी खसरे, जोन पश्चिम के ग्राम चैपासनी के सभी खसरे, जोन उत्तर में ग्राम मण्डोर के अनुमोदित खसरे, जोन दक्षिण में ग्राम जोधपुर खसरा 235/1, 212, 209/4/1, 209/4/2, 236, 272 , 173, 250, 234, 234/1 496, 239, 235, 187, 188, 100, 209/3, 178, 84/3, 84/4, तथा 72 , 82, 250/1 के प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित होंगे।
नगर निगम में इन वार्डो के होंगे शिविर
नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 32 में तथा नगर दक्षिण में वार्ड संख्या 14 के शिविर आयोजित होंगे।