निर्देश:निगम हेरिटेज आयुक्त ने आगामी सप्ताह में 500 पट्टे जारी करने के निर्देश दिए
जयपुर सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान में कई प्रकार की छूट मिलने से आमजन काे सबसे अधिक मकानाें, भूखंडों के पट्टे जारी हाेने की उम्मीद रहती है। इसके पीछे पट्टा लेने की जटिल प्रक्रिया और कार्मिकों द्वारा बार-बार दस्तावेजों में कमियां बताकर फाइलों काे टालते रहना है। ऐसे में आमजन काे प्रशासन शहरों के संग अभियान का इंतजार रहता है।
इसी के चलते नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त अवधेश मीना ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी सप्ताह में कम से कम 500 पट्टे जारी करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त मीना सोमवार को हेरिटेज के सभागार में प्रशासन शहरों के अभियान की समीक्षा कर रहे थे। अनुपस्थित रहने वाले चार कार्मिकों को नोटिस जारी किए।