Tue. Apr 29th, 2025

एडमिशन:निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

जैसलमेर प्रदेश के निजी स्कूल में 25 प्रतिशत सीटों पर इकॉनोमिक वीकर स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। सोमवार से इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई और 28 नवंबर तक ये प्रक्रिया चलेगी। शिक्षा विभाग ने राज्य के महात्मा गांधी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के बाद निजी स्कूल में प्रवेश शुरू किया है।

ये काम इतना देरी से हो रहा है कि आधा सत्र बीत गया। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने टाइम फ्रेम जारी करते हुए बताया कि 11 से 24 अक्टूबर तक पेरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। 27 अक्टूबर को लॉटरी जारी की जाएगी। इसी आधार पर 28 अक्टूबर तक स्कूल संबंधित स्कूल में रिपोर्टिंग करेंगे।

3 नवंबर तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी। इसके बाद फार्म की जांच 9 नवंबर तक की जाएगी। आवेदन फार्म में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसमें करेक्शन के लिए 15 से 18 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद 28 नवंबर तक स्कूल और पेरेंट्स मिलकर ऑनलाइन चयन करेंगे व स्टूडेंट्स को अपने आवेदन क्रमांक से लॉगइन कर सहमति दी जाएगी। इसके बाद भी अगर स्कूल में सीट रिक्त रह जाती है तो 30 नवंबर को फिर से एनआईसी की ओर से सीट आवंटित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *