थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए एकीकृत महासंघ का सत्याग्रह शुरू
झुंझुनूं तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ ने बुधवार से जयपुर में सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल व महामंत्री जगमोहन मीना ने बताया कि तृतीय श्रेणी के 85 हजार शिक्षकों के तबादले नहीं हो रहें हैं। तबादलों के लिए आवेदन मांग लिए गए। लेकिन अब तक आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे तबादला चाहने वाले शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अजित चौधरी ने बताया कि जब तब तबादलों को लेकर सरकार की ओर से सकारात्मक शिक्षकों के पक्ष में परिणाम नहीं आता तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा। सत्याग्रह में धर्मपाल स्वामी, अजय मूंड, डॉ. महेश, शकील सैयद, लालाराम मीणा, कल्याण गुर्जर, अंजू बाला शामिल हुए।