कोटा में 2 से 5 घंटे बंद रहेगी लाइट:KEDL ने आज लाइनों के रखरखाव के कार्यो के लिए शट डाउन लिया, इन 28 जगहों पर बंद रहेगी बिजली
कोटा निजी बिजली कम्पनी KEDL द्वारा विद्युत लाइन के मरम्मत के काम किए जा रहे है। बिजली की लाइनों रखरखाव के व नगर विकास न्यास (UIT) के कार्यो के चलते शहर के 28 से ज्यादा इलाकों में 2 से 5 घंटे बिजली सप्लाई बन्द रहेगी। GSS की मरम्मत के कारण शटडाउन लिया गया है।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
इंदिरा गांधी नगर, राजीव पार्क, मंसूरी चौराहा, तीन मंजिल क्षेत्र, सरकारी स्कूल, पावर हाउस चौराहा, इंदिरागांधी नगर हनुमान मंदिर के आसपास, फाफाजी का मोहल्ला, कहारों का मोहल्ला।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक-( UIT वर्क)
दादाबाड़ी रोड, शक्ति नगर, सूर्य नगर प्रथम व द्वितीय, लाजपत नगर, फ्रैण्डस कॉलोनी, आदित्य नगर, मजदूर चौराहा।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
चंबल गार्डन रोड, शक्ति नगर, दशहरा मैदान, साजीदेहड़ा, इनकम टैक्स ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम, प्रताप नगर, इकबाल हॉस्पिटल, यूआईटी व नगर निगम ऑफिस, दुर्गा बस्ती।