राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं मिले, अब 31 तक बढ़ाई पंजीयन तिथि
कोटा राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर बढ़ाई गई थी। लेकिन खिलाड़ियों को पंजीयन पर्याप्त नहीं होने के कारण राज्य क्रीड़ा परिषद ने पंजीयन की तिथि बढ़ाई है। इस बारे में राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजू लाल जिला खेल अधिकारियों, प्रभारियों को पत्र भी भेजा है।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार नवीन खेल अकादमी आवासीय खेल स्कूल के लिए खिलाड़ियों का चयन स्पर्धा जयपुर में 26 से 29 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है।इस चयन स्पर्धा में प्रतिनियुक्त अधिकारी प्रशिक्षक चैनल पूजा के लिए अपनी उपस्थिति देंगे। चयन स्पर्धा समाप्ति के बाद ग्रामीण वालों के खेल के लिए आवंटित जिलों में अपनी उपस्थिति देंगे।
जिला खेल अधिकारी, प्रभारियों की बैठक आज :
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल के सफल आयोजन के संबंध में खेल मंत्री अशोक चांदना की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के खेल अधिकारी प्रभारियों की सवाई मानसिंह स्टेडियम के मीटिंग हॉल में सुबह 11:00 बजे मीटिंग रखी गई है उक्त मीटिंग में समस्त खेल अधिकारी प्रभारी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित दस्तावेज व संपूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित होंगे।