प्रदर्शन:राेडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 27 को करेंगे चक्का जाम
बीकानेर राेडवेज कर्मचारियाें के संयुक्त माेर्चे ने बुधवार काे बस स्टैंड पर ढाेल बजाकर 27 अक्टूबर काे चक्काजाम करने की घाेषणा की है। अब बड़ा सवाल अब यह है कि उस दिन आरएएस प्री एग्जाम है। अभ्यर्थियाें काे परीक्षा देने के लिए सेंटर तक आने-जाने के वास्ते सरकार ने मुफ्त सफर का ऐलान कर रखा है। ऐसे में राेडवेज की हड़ताल काफी अहम हाे गई है। बस स्टैंड पर संयुक्त मोर्चे के कर्मचारियाें ने 11 सूत्रीय मांगाें के समर्थन में रोडवेज व सरकार के विरोध में नारेबाजी कर जुलूस निकाला।
कर्मचारियाें ने सातवें वेतनमान देने, 1500 नई बसें खरीदने, नई भर्तियां लेने जैसी प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखा है। संयोजक गिरधारीलाल ने कहा कि मांगों के नहीं मानने तक आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि 27 अक्टूबर काे प्रस्तावित हड़ताल काे लेकर विभिन्न यूनियन के कर्मचारियाें की बैठक 25 और 26 अक्टूबर काे बुलाई गई है। प्रदर्शन में रामेश्वर शर्मा, ओम प्रकाश गोदारा, विक्रम सिंह राठौड़, मोहर सिंह, श्यामदीन,भूरा राम मुनी राम डेलू ,जगतपाल, किसन सिंह, महावीर सिंह,रामस्वरूप, मदनगोपाल, कुलभूषण सिंह आदि माैजूद थे।