डॉक्टर अड़े:चार में से दो मांगों पर नहीं बनी सहमति, हड़ताल जारी
बीकानेर कोविड, इमरजेंसी और आईसीयू में काम संभालने वाले बीकानेर मेडिकल कॉलेज के करीब 250 इंटर्न डॉक्टर्स गुरुवार को हड़ताल पर रहे। गुरुवार को स्टूडेंट यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. मुकेश आर्य से मिला, लेकिन चार मांगों में से दो पर ही सहमति बनने के कारण देर रात तक हड़ताल को स्थगित नहीं हई। इंटर्न डॉक्टर्स के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. कौशल शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल ने जल्द ही बकाया स्टाइपेंड देने का आश्वासन दिया है।
वहीं अटेंडेंस जमा करवाने की जिम्मेदारी भी संबंधित डिपार्टमेंट को सौंपने की बात पर सहमति बन गई। लेकिन स्ट्राइक के दौरान किसी भी इंटर्न की सीएल या अनुपस्थिति नहीं लगाने संबंधी मांग पर सहमति नहीं बनी। इंटर्न बगैर स्टाइपेंड के काम पर लौटने की शर्त को नहीं मानने पर अड़े रहे। इंटर्न डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर देर रात तक धरना लगाए रखा।