Wed. Nov 6th, 2024

कृषि शिविर:53 प्रकरणों का निस्तारण,12.39 लाख का राजस्व जुटा

नगरपालिका परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड 7 व 8 के निवासियों को शिविर का लाभ दिया गया। शिविर का आयोजन अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उन्होंने आमजन से सरकारी योजनाओं व शिविर के दौरान शिथलताओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान प्राप्त प्रकरणों का मौके पर निरस्तारण किया गया। शिविर में कृषि भूमि नियमन के 20 पट्टे, नामान्तरण के 2 आवेदन, भवन निर्माण अनुमति 4, कच्ची बस्ती पत्रावली 1 एवं अन्य प्रमाण पत्र 14 कुल 53 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। जिसमें पालिका को 12.39 लाख रूपये की निजि आय हुई।

शिविर में भूमि शाखा प्रभारी करण सिंह चारण, कनिष्ठ लिपिक भोपाल सिंह बालिया, एआरआई अजय शेखावत, प्रभात चन्देल, मंगलवाराम मेघवाल सहित अन्य पालिका कार्मिक मौजूद रहे।

शिवगंज | राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार को नगर पालिका की ओर से शहर के बड़ा मेनवाड़ा मौहल्ले में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक संयम लोढा ने नागरिकों को नामांतरण पत्र, पेंशन पीपीओ व स्ट्रीट वेण्डर के स्वीकृत पत्र वितरित किए।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नील कमल सिंह राणावत ने बताया कि शिविर में 3 नामांतरण पत्र, 2 पेंशन पीपीओ व 4 स्ट्रीट वेण्डर को स्वीकृत पत्रों का वितरण किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष वजीगराम घांची, पार्षद प्रकाश राज मीणा समेत विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *