Thu. Nov 7th, 2024

खेलकूद प्रतियोगिता:खेलकूद प्रतियोगिता समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, विजेताओं को किया पुरस्कृत

करौली कस्बे में शिक्षा विभाग की ओर से बालिका उमावि में आयोजित हुई 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता रही (17-19) आयु वर्ग छात्रा खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीना ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास के साथ अपनी खेल प्रतिभा को बनाएं रखें।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के समापन समारोह मे वॉलीबॉल में ईनायती, सॉफ्टबाल में अग्रसेन विधालय हिण्डौन,जूडो 17 वर्ष में डिकोली कलां व 19 वर्ष में काछीपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिन्हें अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में डीईओ भरतलाल, पीईईओ जगदीश शर्मा, सेवानिवृत्त डीईओ हीरालाल मीना,खेमराज मंगल,उपसरपंच बाबूलाल मीना, एनएसएस प्रभारी भरतलाल मीना, पीटीआई पृथ्वीराज मीना, निर्णायक मण्डल संयोजक देवीसहाय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। मंच संचालन दिनेश शर्मा शारीरिक शिक्षक ने किया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में 4 टीमों की 48 खिलाड़ी, सॉफ्टबाल में 4 टीमों की 64 खिलाड़ी व जूडो की (17-19) आयु वर्ग की 3-3 टीमों की 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं प्रचार-प्रसार व स्कूलों की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में रूचि नहीं लेने के कारण तैराकी, जिम्नास्टिक, हाकी,कुश्ती, फुटबॉल व हैंडबाल की प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *