बरसात के बाद बदला मौसम:धूप खिली रहने के बावजूद दिन का तापमान 28 डिग्री, रातें भी हुई सर्द

श्रीगंगानगर क्षेत्र में गत दिवस हुई बरसात के बाद मौसम में भी बदलाव आया है। रविवार को दिनभर धूप खिली रहने के बाद दिन का तापमान गत दिवस से तीन डिग्री गिरकर 28 डिग्री अा गया है वहीं रात में भी खासी ठंड रही। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में मौसम ठंडा रहने की संभावना व्यक्त की है।
क्षेत्र में शनिवार शाम को जमकर बरसात हुई तथा 36.8 एमएम पानी बरसा। बरसात के बाद एक तरफ जहां मौसम में बदलाव आया है वहीं दूसरी ओर फसलों को भी नुकसान हुआ है। रविवार को दिनभर धूप खिली रही तथा मौसम सुहावना बना रहा।
रात का तापमान 18 डिग्री होने के कारण सर्दी का अहसास हुआ। बारिश के बाद दूसरे दिन में शहर में नेशनल हाईवे, पुरानी आबादी, हनुमानगढ़ रोड सहित गली मोहल्लों में पानी भरा रहा। नई धानमंडी में भी किसान रविवार को पिड़ों पर भीगी कृषि जिंसें सुखाते नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 28.0 व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी 83 व शाम को 68 प्रतिशत दर्ज की गई। देर रात समाचार लिखे जाने तक आसमान साफ था तथा हल्की ठंड रही।