हल्की सर्दी:तापमान 30 डिग्री से नीचे आया, रात में हल्की सर्दी
टोंक जिले में रविवार को दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे रहा तथा रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आया। ऐसे में जिले में सर्दी का अहसास अल सुबह होने लगा है। गत वर्ष के मुकाबले तीन से चार डिग्री की गिरावट रविवारको रही।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 24 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री था। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 29 एवं न्यूनतम 19 डिग्री रहा। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सर्दी जल्दी शुरू होने के आसार के साथ ही इस वर्ष पूर्व की अपेक्षा अधिक तेज सर्दी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। कई जानकारों का कहना है कि बारिश अच्छी होने के कारण सर्दी अधिक पड़ेगी तथा कोहरा आदि छाने के भी नवंबर-दिसंबर में आसार रहेंगे।