मुलाकात:वेतन को तरसे बुनकर संघ के कर्मचारी, मुख्य सचिव और उद्योग मंत्री से मिले
जयपुर पिछले दो-तीन माह से बुनकर संघ के कर्मचारी वेतन के इंतजार में हैं। अगले माह भी वेतन नहीं मिला तो कर्मचारियों को काली दिवाली मनाने को मजबूर होना पड़ेगा। वेतन विसंगति सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कर्मचारी मुख्य सचिव निरंजन आर्य, उद्योग मंत्री प्रसादी लाल मीणा, संयुक्त शासन सचिव शक्ति सिंह राठौड़ से मिले।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अन्य विभागों के कार्मिकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिला है लेकिन बुनकर संघ के कर्मचारियों को पांचवें वेतन आयोग का लाभ मिला है। संयुक्त शासन सचिव ने संघ में कार्यरत सभी 56 कर्मचारियों को जल्द ही अन्य विभागों में समायोजित करने व उनके वेतन भत्ते की विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया।