कृषि विश्वविद्यालय कोटा:प्रबंध मंडल की बैठक में सहायक प्राध्यापकाें काे किया प्रमाेट

काेटा कृषि विश्वविद्यालय कोटा के प्रबंध मंडल की 18वीं बैठक कुलपति डाॅ. प्राे. डीसी जोशी की अध्यक्षता में हुई। कुलपति ने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों के 24 सहायक प्राध्यापकों को कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के अन्तर्गत सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक स्टेज- पर पदोन्नत करने का अनुमोदन तथा विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को आगामी दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली उपाधियों एवं स्वर्ण पदकों का अनुमोदन किया गया।
पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि विवि के विभिन्न फार्मों में आय बढ़ाने के उपाय किए जाएं। बैठक में बजरंग कुमार, कृषि उद्योगपति, रूकमणी मीणा, चाैथमल नागर, डाॅ. ओपी यादव, अनुराग भारद्वाज, डाॅ. चम्पा लाल मीणा ने ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया। रामधन रेगर आभार व्यक्त किया।