प्रशासन गांवों के संग शिविर:महमदपुर में प्रशासन गांवों के संग शिविर में 51 ग्रामीणों को पट्टे दिए, जलसंकट पर लोगों ने आक्रोश जताया
करौली महमदपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को प्रशासन की ओर से महमदपुर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया, जिसमे सभी विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर निस्तारण भी किया गया। लेकिन भू राजस्व विभाग के तहसीलदार गिरदावर पटवारी की उदासीनता होने के कारण भू राजस्व संबंधी भूमि के इक्यावन पट्टे ही मिल पाए व खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जुड़ने एवं सीमा ज्ञान भूमि विवाद संबंधित कई समस्याओं का हल नहीं होने से परेशानी का सामना करते हुए ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा।
जिला प्रशासन की ओर से महमदपुर ग्राम पंचायत के सीनियर विद्यालय परिसर में प्रशासन गावो के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टोडाभीम एस डी ओ दुर्गा प्रसाद मीना,तहसीलदार पृथ्वीराज मीना,विकास अधिकारी अनीता मीना सहित कई विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहेकई दिनों से शिविर की आस लगाए बैठे ग्रामीण प्रशासन गांवों के संग अभियान में जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या को अवगत कराया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नही करवाया। इससे ग्रामीणों में जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी है।