Mon. May 19th, 2025

समीक्षा बैठक:शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए संयुक्त निदेशक ने ली समीक्षा बैठक

करौली शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देश पर शिक्षा के संयुक्त निदेशक व जिला प्रभारी रामकेश मीणा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा की। जिला प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि बैठक में विभागीय योजना व नवाचारों की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही कोरोना जनित परिस्थितियों के बाद विद्यालयों के पुन: संचालन के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नव प्रवेशी विद्यार्थियों का विवरण शाला दर्पण पर अपलोड करने, कार्य पुस्तिका विवरण की अद्यतन स्थिति, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण, नि:शुल्क पाठय पुस्तकों के वितरण की स्थिति, पोर्टल पर निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों को तत्काल भिजवाने, एसीपी प्रकरणों का तस्तार निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की प्रगति व कम्प्यूटर्स के सुचारू संचालित रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश में जिले की 22 से 28वें स्थान पर रैंकिग पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीणा, रामूलाल मीणा, डाइट प्राचार्य, समसा के एडीपीसी सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed