Sat. Nov 2nd, 2024

अजमेर संभाग प्रदेश में तीसरे नंबर पर:औषधीय पाैधे बांटने में उदयपुर संभाग प्रदेश में अव्वल

उदयपुर सरकार की घर-घर औषधि योजना में पौध वितरण काम में उदयपुर संभाग प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनीश कुमार गर्ग ने बताया कि 25 अक्टूबर तक इस योजना के पौध वितरण में उदयपुर संभाग ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।

बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और उदयपुर नॉर्थ ने आवंटित लक्ष्य के अनुरूप औषधीय पाैधे वितरित किए हैं। जबकि भरतपुर संभाग ने 81 प्रतिशत और अजमेर संभाग ने 80 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल किया। जयपुर संभाग ने 76 प्रतिशत और कोटा संभाग में 74 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।

वहीं पूरे राज्य की बात करें तो 50 लाख से ज्यादा किट्स वितरित की गई हैं। यह इस साल के कुल लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बैठक में वन अधिकारियों को घर-घर औषधि योजना की समीक्षा करने के साथ ही लाभान्वितों के घरों में जाकर पौधों की वृद्धि का मूल्यांकन, रख-रखाव और आवश्यक होने पर उनके उपयोग की जानकारी मौके पर ही देने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *