Tue. Dec 24th, 2024

फुटबॉल प्रतियोगिता:30वीं जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा की शुरुआत, उद्घाटन मैच काछबली ने जीता

कस्बे के समीपवर्ती एमड़ी स्थित नवप्रभात उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में 30वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता शुरुआत साेमवार काे आगाज हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सभापति अशोक टांक, अध्यक्षता पीईईओ एमडी भानुकुमार वैष्णव, विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल पंचोली, मांगीलाल टांक, संपतलाल लड्ढा, सुंदरलाल कुमावत, उपप्रधान सुरेश कुमावत, पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत, सरपंच मांगीलाल सालवी, कन्हैयालाल कुमावत, नानालाल कुमावत, देवीलाल कुमावत थे।

अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक जगदीशचंद्र कुमावत, केंद्राध्यक्ष शंभूलाल दशोरा ने एकलाई व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के जनरल रेफरी विद्याधर सालवी ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 टीमें छात्र वर्ग की तथा 13 टीमें छात्रा वर्ग की दोनों की 450 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच छात्रा वर्ग में काछबली व पीपली नगर के बीच इसमें काछबली ने 2-1 से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में नवप्रभात व गवारड़ी स्कूल के मध्य हुआ इसमें दोनों टीमों के मध्य बराबरी के बाद पेनल्टी शूट किए इसमें भी बराबर रहे।

दूसरी बार पैनल्टी शूट के बाद एक गोल से बड़ी मशक्कत के बाद गवारड़ी टीम विजय रही। प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किया छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए देखने वालों की भीड़ जमा रही। प्रतियोगिता में निर्णायक राजीव मेला राकेश मेनारिया, भगवतीलाल मेनारिया, जमनालाल कुमावत, राकेश टांक, गिरीशकुमार पालीवाल, आशीष कुमार मीणा, दिनेश सनाढ्य, कैलाशचंद्र रेगर, उदयलाल रेगर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *