शहर के सुनियोजित विकास का रास्ता साफ:जेडीए के 7 जोनल डेवलपमेंट प्लान और नगर निगम के ड्राफ्ट प्लान का अनुमोदन
जोधपुर शहर के विकास के रास्ते की अड़चनें दूर होती जा रही हैं। सुनियोजित विकास के लिए जेडीए क्षेत्राधिकार में 7 जोनल प्लान और नगर निगम क्षेत्र के ड्राफ्ट प्लान का अनुमोदन हो गया है। अब शहर में डेवलपमेंट का खाका तैयार हो सकेगा।
जेडीए कार्यकारी समिति की सोमवार को आयुक्त कमर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जोन पूर्व, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम के कुल 7 जोनल डेवलपमेंट प्लान के प्रारूपों का अनुमोदन किया गया और आमजन से 15 दिवस में आपत्ति-सुझाव आमंत्रित करने के लिए अधिसूचित किए गए।
बैठक में जेडीए की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं और भूखंडों की आरक्षित दरों में आंशिक संशोधन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत जाजीवाल विश्नोईयान के नवीन पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटन एवं रामपुरा भाटियान फल सब्जी मंडी के रास्ते के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जोनल प्लान्स को अंतिम रूप से देने से शहर का यातायात सरल एवं सुगम हो सकेगा। भविष्य में जोधपुर शहर के लिए विभिन्न संस्थानिक, सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों को विकास के कार्य संपन्न कराने में काफी सहूलियत रहेगी।
बैठक में समिति सदस्य, आयुक्त, निगम के अधिकारी, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सहित आयोजना, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, डिस्कॉम, नगर नियोजन, प्रदूषण, यातायात पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
इन जोनल प्लान का हुआ अनुमोदन
- पूर्व जोन के गांव काकेलाव, गुड़ा विश्नोईयान, बालाजी नगर, बासनी बाघेला, बासनी बेंदा, फिटकासनी, सोढेर की ढाणी, बनाड़, नांदड़ा खुर्द, खारड़ा रणधीर, झालामंड, नांदड़ी, डिगाड़ी।
- दक्षिण जोन के भांडुकलां, सालावास, नंदवान, तनावड़ा, बोरानाडा, पाल, सांगरिया, कुड़ी भगतासनी।
- उत्तर जोन के लोरडी पंडितजी, खोखरिया, रालावास, बासनी करवड़, बासनी लांछा, करवड़, आंगणवा, सुरपुरा, बोरावास, बालाकुआं, दईजर, देसूरिया गुजरावास खुर्द, जाजीवाल खिचियान, जाजीवाल ब्राह्मण।
- पश्चिम जोन के चौखा व चौपासनी इत्यादि गांवों के जोनल डेवलपमेंट प्लान्स ई-1, एस-1, एन-1, डब्ल्यू-1, ई-2, एस-2, एन-2।
- निगम दक्षिण व उत्तर के जोनल प्लान के प्रारूप पर की चर्चा
ई-1, डब्ल्यू-1, एस-1 की 130, एस-2 की 175, ई-2 की 51 एन-1 एन-2 की 232 कुल 588 आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त हुई। इन जोनल प्लान्स कार्यकारी समिति द्वारा आपत्ति एवं सुझावों का निस्तारण किया जाकर अनुशंषा पर जेडीए बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। जेडीए की 29 अक्टूबर को होने वाली अगली बैठक में अनुमोदन के उपरांत अंतिम रूप से प्रकाशित किए जाएंगे। बैठक में निगम उत्तर व दक्षिण के जोनल प्लान के प्रारूप पर चर्चा की गई।
पर्यावरण का ध्यान रखा है
इन जोनल प्लान में शहर का योजनाबद्ध तरीके से विकास हो सकेगा। जेडीए द्वारा प्लान्स में सुविधा क्षेत्रों यथा संस्थाानिक, अस्पताल सहित विभिन्न अन्य सुविधा क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शहर को पर्यावरणीय दृष्टि से ग्रीन क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए परिपूर्ण तरीके से शहर की विभिन्न सड़कों इत्यादि क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से हरियाली का ख्याल है।