लोकार्पण:बिलोना कलां गांव में 75 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

दौसा बिलौना कलां ग्राम में मंगलवार को उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा व प्रधान नाथू लाल मीणा एडवोकेट ने 75 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित बिलोना खुर्द से झूपडिया ढाणी तक 1.10 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क का लोकार्पण किया। बिलोना खुर्द की 5 ढाणियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 32 लाख रुपए की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया।उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार गांव तथा ढाणियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए सरकार पूरी तरह सजग होकर काम करने में जुटी हुई है। लालसोट विधानसभा क्षेत्र के गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 150 करोड़ रुपए की योजनाओं पर काम करा रही है। योजना के तहत एक कुआं व साढे 3 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। इससे बिलोना खुर्द की 5 ढाणियों के सैकड़ों लोग लाभान्वित हो सकेंगे तथा फ्लोराइड जनित पानी से निजात मिल सकेगी। प्रधान मीणा ने कहा कि गांव और गरीब का किसान मजबूत होगा तभी देश का सही विकास हो सकेगा। सरपंच हंसराज मीणा, छोटे लाल बैरवा, मंडी सचिव ममता गुप्ता, सहायक अभियंता अंकित जैन आदि मौजूद थे।