Thu. May 22nd, 2025

जायजा:आभानेरी अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दौसा ग्रामीणआभानेरी सीएचसी बनने के बाद मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाणा यहां पहली बार अचानक निरीक्षण को पहुंचे। विधायक अस्पताल में आधे घंटे तक रुके। उन्होंने आउटडोर व भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में एंबुलेंस, एक्सरे व सीबीसी मशीन सहित अन्य सुविधाओं को लेकर अस्पताल स्टाफ व लोगों से चर्चा की।

दोपहर 1:15 बजे विधायक खटाणा बिना किसी पूर्व सूचना के राजकीय अस्पताल आभानेरी का निरीक्षण करने पहुंच गए। विधायक को अचानक आया देख डॉक्टर, स्टाफ सकते में आ गए। विधायक खटाणा ने यहां आउटडोर में खड़े मरीजों से जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रभारी डॉ.आशु गुर्जर से अस्पताल में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। विधायक ने हाजिरी रजिस्टर को देखकर स्टाफ के बारे में जानकारी अस्पताल प्रभारी से ली। विधायक खटाणा ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों मौसमी बिमारियों का दौर चल रहा है।

ऐसे में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। समय पर मरीजों को उपचार मिले। इसमें किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विधायक खटाणा ने अस्पताल में एंबुलेंस, एक्सरे, सीबीसी जांच मशीन सहित अन्य मरीजों से जुड़ी सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन से चर्चा की। विधायक ने कहा कि अस्पताल में नई सुविधाएं स्थापित हो इसके लिए हम प्रयासरत है। सुविधाएं होने के बाद मरीजों को और अच्छा उपचार मिल सकेगा। कांग्रेस आईटी सेल पूर्व जिला संयोजक नरेंद्र बैंसला भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *