Wed. Apr 30th, 2025

खेलकूद प्रतियोगिता:जिला स्तरीय 65वीं शिक्षा विभागीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

टोंक जिलास्तरीय 65वीं शिक्षा विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 17 व 19 का शुभारंभ मंगलवार को राबाउमावि न्यू टोंक में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोहपूर्वक आयोजन में एडीईओ चौथमल चौधरी और प्रिंसीपल मधुसिंह की मौजूदगी में उद्घाटन के साथ हुआ। प्रिंसीपल मधुसिंह ने बताया कि जिलास्तरीय 65वीं शिक्षा विभागीय खेलकूद छात्र-छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग लॉन टेनिस, बैडमिंटन प्रतियोगिता हुआ हैं, जिसमे जिलेभर से 11 टीमों के 54 खिलाड़ी भाग लेंगे।

लॉन टेनिस संयोजक रईस खान ने बताया कि 17 से 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की 11 टीमों के 54 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वही बैडमिंटन संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि 17 वर्ष आयुवर्ग में छात्रों की 11 टीमों व छात्रा वर्ग में 8 टीमें इसी प्रकार अंडर-19 छात्र वर्ग में 6 टीमें और छात्रा वर्ग में 5 टीमें के करीब 130 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल की भूमिका ईशरत अली, सरवत अली खां, नदीम खान, राजेश चन्देल, सादी कमर, विशाल श्रीवास्तव व कामिनी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन इरफान ने किया। इस मौके पर एसीबीईओ रामभजन गुर्जर, प्रधानाचार्य महेश खटाना, डीईओं प्रतिनिधि संजय सिंहल, शब्बीर मसूद, अख्तर हुसैन, शारीरिक शिक्षक, समीर सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *